
खगड़िया :-नदी में डूबने से एक की मौत दूसरे की तलाश जारी ।

खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र विद्याधार के समीप गंडक नदी में नहाने गए दो किशोर डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और लापता दोनों किशोर की खोजबीन में जुट गई.
लापता किशोर दान नगर निवासी वीरेंद्र पटेल का 15 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार एवं झब्बू पटेल का 15 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया जाता है. दोनों अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान तीन किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जिसमें से एक को मौके पर मौजूद एक पशुपालक ने बचा लिया. लेकिन इस बीच अन्य दो लापता हो गया.
किसी भी किशोर को तैरने के लिए नहीं आता था. घटना के बाद से लापता दोनों किशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर नगर थानाध्यक्ष वी के सिंह ने बताया कि घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम लापता किशोर की खोजबीन में जुट गई है ।।
