
कटिहार :-भैस चुराने आये बदमाशो ने किसान को मारी गोली , सीने पर गोली लगने से किसान की हुई घटनास्थल पर मौत ।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
भैंस चुराने आए अपराधियों ने विरोध करने पर मवेशी पालक को मारी गोली, मवेशी पालक की मौत। पोठिया थाना क्षेत्र के समेली प्रखंड स्थित लाल चौक खैरा के इस मामले में बताया जा रहा है की रात में टिकाई मंडल अपने खटाल के पास बैठे हुए थे, इस दौरान लगभग चार के संख्या में अपराधी उनके बथान से रस्सी खोलकर भैंस को ले जाने लगे इसी दौरान टिकाई मंडल द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दिया, जिससे टिकाई की मौत हो गया, मृतक टिकाई मंडल के भाई चुलाई मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहां की अपराधी अज्ञात है उनकी पहचान नहीं हुआ है, वे लोग चाहते हैं पुलिस जल्द से जल्द मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करें।
