ब्यूरो रिपोर्ट किशोर कुमार 

मधुबनी-विधानसभा मे जबरदस्त हंगामा हुआ।हंगामे की वजह रही बजट सत्र में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा जदयू के स्वैच्छिक कोष संग्रह तथा 15 दिन मे सौ करोड़ इकट्ठे होने के क्रम में आरसीपी का उल्लेख करते ही बेनीपुर के जदयू बिधायक प्रो. विनय चौधरी ने जबरदस्त तरीके से आपत्ति जताई गयी!जदयू बिधायक ने तेजस्वी यादव पर आरोपों का बौछार लगाते हुए कहा कि जदयू के द्वारा हर कार्य पारदशिता के साथ होती है और यदि नेता प्रतिपक्ष को संदेह है तो किसी भी जांच एजेंसी से जांच करवा लें!उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जबाबी हमला बोलते हुए कहा कि एक नौवीं फेल के मुंह से किसी आइएएस अफसर रहे राजनेता के बारे मे टिप्पणी उचित नहीं है जिस पर तेजस्वी यादव ने जदयू विधायक को बैठने की नसीहत देते हुए कहा कि बैठिए आप मंत्री बन जाइएगा!जिस पर जदयू बिधायक प्रो.विनय चौधरी ने भी प्रत्युत्तर देते हुए कहा कि उनका मंत्री बनना न बनना उपर वाले के हाथ में है! लेकिन इतना तो तय है कि नेता प्रतिपक्ष जीवन पर्यन्त मुख्यमंत्री नहीं बन सकते और उनका सीएम बनना दिवास्वप्न बन कर रह जायेगा।विधानसभा मे हुए इस घटनाक्रम की चर्चा हर जुवान पर होती रही।इधर विधानसभा मे जदयू बिधायक प्रो. विनय चौधरी के इस तरह की सक्रियता तथा पार्टी के प्रति निष्ठा पर मधुबनी जदयू के नेताओं ने भी प्रसन्नता ब्यक्त की है तथा बिधायक को साधुवाद दिया है। प्रसन्नता व्यक्त करनेवालों में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम,प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,संगीता ठाकुर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष साह,महिला जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन आदि शामिल रहे!


 


जरूर पढ़ें

Grievance Redressal Officer (Any Complain Solution) Name: Raushan Kumar   Mobile : 8092803230   7488695961   Email : pratyak75@gmail.com