
मोतिहारी :-बसरा एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने बांटा कंबल ।

मोतिहारी : जिले के केसरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी सुंदरपुर पंचायत स्थित वार्ड 10 में बसरा एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सह पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रमेश्वर ओझा के नेतृत्व में गरिबों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बता दें कि रविवार को सून्दरापूर के मुशहर टोली में बसरा एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से शीतकालीन राहत कार्य चला कर तकरीबन 100 असहायों व वृद्ध महिला के बीच कंबल वितरण किया गया। राजपती कुंअर, सनकेशी कुंअर, कुशूम कुंअर, सुशीला कुंअर सहित सौ असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस संदर्भ में वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सह पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रमेश्वर ओझा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत हमारी सोसाइटी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अतिपिछड़ा, महादलित और गरीब तबके के लोग हैं जिनको जाड़ा के दिनों में समय काटना मुश्किल है। उनके लिए हमारी सोसाइटी की तरफ से कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। केसरिया प्रखंड के मठिया पंचायत स्थित बनकट मुसहर टोली, नयागांव मुशहरी टोला सहित अन्य जगहों पर भी वितरण किया जाएगा। इस मौके पर डा अभिषेक ओझा, महेश भगत, पंकज कुमार द्विवेदी, सतीश पाठक, पंसस मून्ना पाठक, राजकुमार सहनी, रमेश कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Advertisements

