
पूर्णियाँ :-97 वीं जयंती समारोह पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी,पूर्व मुख्यमंत्री ।
पवन कुमार, सावन कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियाँ :-समाजवाद के प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी,पूर्व मुख्यमंत्री (बिहार) जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 97 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर पूर्व सांसद,पूर्णिया उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ वर्चुअल संवाद गूगल मीट और पूर्व सांसद के फेसबुक के माध्यम से स्थापित किया गया ।संवाद का विषय आज के वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में सामाजिक समानता था ।सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर जी को याद किया गया उपरान्त विषय वस्तु पर चर्चा हुई
जिसके आयोजनकर्ता शुभम् पोद्दार छात्र जेएनयू और अशरफ नेहाल छात्र डी यू थे ।संवाद का लाइव प्रसारण पूर्व सांसद के आवास पर भी हुआ जिसमें प्रीतेश रंजन सिंह,अजीत सिंह, आशीष चौधरी,राजू मंडल ,शैलेन्द्र मंडल,राणा गौतम राठौर, गिरीश सिंह,संजय वर्मा, सन्नी अशुप्ता रौहन,अशोक जी,दिलीप कुमार, सुधीर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।



Advertisements



