
बेगूसराय:-18 से 21 जनवरी तक होगा चार दिवसीय बॉलीवाल राज्यस्तरीय टूर्नामेंट: राजेश कुमार

चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार ):-शनिवार को नव भारत बाॅलीवाल क्लब बीहट के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला/ पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता को लेकर जीरोमाइल स्थित मीरा मोटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव राजेश कुमार "टुना" ने कहा कि 18 जवरी से 21 जनवरी 2021 तक होने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय टूनामेंट में राज्य के तीस पुरूष टीम व चार महिला टीम इस टूनामेंट में भाग लेंगे। कार्यक्रम की सफलताओं को लेकर प्रमुख सदस्यों के द्वारा यह तय किया गया है की खेल में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए हम पूर्ण तैयारी करेंगे।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार व उपाध्यक्ष सिंटू कुमार ने कहा की महिला टीम को राजकीय कृत वैदेही वल्लव शरण बालिका उच्च विद्यालय में और महात्मा गांधी 10+2 उच्च विद्यालय बीहट में ठहरने का प्रबंध किया गया है। खेल संबंधित व्यवस्था जिसमें
ग्राउंड,आॅफिसियल,आवास,बिजलीभोजन, स्वछता, अतिथि स्वागत,मंच संबंधित सभी तरह के दायित्व सौपा जाएँगा।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रोहित कुमार व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार ने कहा की चार दिवसीय राज्य स्तरीय महिला पुरुष टूनामेंट को लेकर प्रेंस मीडिया ,समाचार पत्र,प्रचार वाहन,सोशल साइट के माध्यम से लोगों को खेल की सुचना दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक खेल प्रेमी अपनी उपस्थिति दर्ज कर खेल का आनंद ले सकें। इस प्रेंस कान्फ्रेंस में आयोजन समिति के सदस्य श्याम सिंह पन्ना लाल,पवन कुमार ब्रजेश कुमार,मुरारी कुमार,विक्रम कुमार उपस्थित रहें।



Advertisements

