
मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर , ऑन ड्यूटी आईटीसी कर्मी को ट्रैक्टर ने रौंदा , मौके पर हुई मौत ।

मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है...... जब ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार आईटीसी कर्मी को तेज रफ्तार ईट से लदे ट्रैक्टर ने रौंद डाला....... इस हादसे के बाद मौके पर ही आईटीसी कर्मी की मौत हो गई....... जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है...... लेकिन ड्राइवर अब भी फरार है ।
मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर - मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला .......जब ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार आईटीसी कर्मी को तेज रफ्तार ईट से लदे ट्रैक्टर ने रौंद डाला..... जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई..... तो वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है लेकिन ड्राइवर भाग निकलने में कामयाब रहा । मृत युवक की पहचान जमालपुर के लक्ष्मणपुर निवासी अनिल मंडल के बड़े पुत्र आईटीसी कर्मी किशन कुमार उर्फ बुलबुल के रूप में हुई है...... वहीं जानकारी के अनुसार तीन साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी.....घटना के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है ।
