
मधेपुरा:-एक व्यक्ति की गोली मार कर कि हत्या, जांच में जुटी पुलिस ।

रमण कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा :-देर रात मधेपुरा सदर अनुमंडल के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर में आपसी बर्चास्वा की लड़ाई में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई.... मृतक कुछ साल पहले ही जेल से हत्या की सजा काट कर लौटा था.... इस मामले में परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं जबकि पुलिस इसे पुरानी दुश्मनी मान का ही नतीजा मान रही है.... घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रायभीर वार्ड नंबर 9 में ग्रामीण हाट से घर वापस जाने के दौरान वार्ड नंबर 6 निवासी संजय यादव (40) की राम टोली से पहले हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया है.... प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो बाइक पर सवार चार अपराधियों के द्वारा संजय यादव को खदेर कर गोली मारी गई ... हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.... इस सम्बन्ध में सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि गावं में दो पक्षों के बीच पुरानी दुश्मनी रही है... मृतक भी हत्या के मामले में कुछ साल पहले जेल से सजा काट कर निकला था.... पुलिस हर पहलु की जाँच कर रही है।।
