
बरारी सूर्जा में अपराधी जुनेर ने की ताबड़तोड़ फायरिग, कई लोगो को लगी गोली ।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट-
कटिहार : जिला के बरारी प्रखंड के सूजापुर पंचायत के सूर्जा चौक गिद्धाबाड़ी में अपराधी ने ग्रामीणो पर की जान लेवा हमला किया,तीन ग्रामीण को लगी गोली के बाद ग्रामीण ने अपराधी मो० जुनेर उर्फ जनावूल पिता मोO कबीर हुसैना निवासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जबकि अपरापी जुनेर अपराध के बावजूद अस्पताल बरारी में पुलिस से उलझ गया, पुलिस ने गोली फायरिंग करने वाला मो० जुनेर सहित तीन को उपचार के बाद थाने ले गयी,डॉ गिन्नी सिन्हा ,सहायक विनोद राम ने बताया कि पाँच का उपचार किया, जिसमें एक की जाँच में गोली लगी,हड्डी फैक्चर,एक के गर्दन में गोली फंसी हुई ह्रै,एक के गर्दन से गोली घायल करती हुई निकली, सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख तीन को सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया, बरारी थानाध्यक्ष दलबल मौके पर पहुंच कर गोली फायरिंग करने वाले अपराधी को ग्रामीण के सहयोग से गिरफ्तार किया गया, बताया जाता ह्रै कि उचला चौक पर गुरुवार को एक ग्रामीण पर गोली चलाया था,शुक्रवार को खंतर के बासा बारीनगर के पास गोली फायर्रिग किया था,करीब दो माह पूर्व दलाल चौक बरारी में गोली चलाकर एफसीआई मजदुर को घायल किया,कई घटनाएं है जो लगातार करता रहने वाला मो० जुनेर से परेशान गिद्धाबाड़ी सूर्जा टोला के ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन से कड़ी सजा देने की अपील की, अपराधकर्मी मो० जनावूल उर्फ जैनूल पिता मौ0 कबीर,हुसैना,सहित तीन को पुलिस हिरासत में ले गया,घटना को लेकर जिप सदस्य गुणसागर पासवान ने कहा कि बरारी को अशांत करने वालों पर सख्ती से निपटा जाय ताकि आम जनता सकुन से रह सके, कई थानों की पुलिस अन्य अपराधी की तलाश में छापेमारी में जुटी ह्रै।।
