
मोतिहारी में अपराधियों ने दवा व्यवसाई को मारी गोली।

पूर्वी चंपारण मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक दवा व्यवसाई को गोली मार दी। घटना मंगलवार की देर रात की है। छतौनी चौक स्थित अपनी दवा की दुकान को बंद करके हरियन छपड़ा अपने घर के करीब जैसे पहुंचे अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी ।गोली मनीष के बाइक में सटाकर मारी गई। घायल अवस्था में दवा दुकानदार मनीष चंद्र श्रीवास्तव किसी तरह अपने घर पर लौटे और घटना की जानकारी परिजनों के दी। तथा परिजनों ने आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। अपराधियों की गोली से घायल मनीष का छतौनी चौक पर श्रुति मेडिको नामक दवा की दुकान है दुकान बंद करके मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे अपने बाइक से घर के लिए जा रहे थे इसी बीच हरियन छपडा़ घर से कुछ दूरी पर अपाचे बाइक से दो अपराधियों ने मनीष की पेट में गोली मार दी। इससे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने घायल अवस्था में भी बात चला कर अपने घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया घटनास्थल से लेकर दुकान तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके मनीष फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद अहम जानकारी मिल पाएगी।
