
पटना :-सिविल कोर्ट में बम फटने से अफरा-तफरी माहौल, कई घायल।

पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट हुआ है. पुरा मामला सिबिल कोर्ट के APO ऑफिस का जहां अगमकुआँ थाना के एसआई ने बम को सीन करवाने के लिए कोर्ट लाए थे,APO ऑफिस में जैसे ही टेबल पर बम रखे बलास्ट हो गया,ब्लास्ट में अगमकुआं थाना के एक दारोगा घायल हो गए,एक APO के साथ कई लोग को धमाका के वाद कान में सुनाई नही पड़ रहा है,सभी लोगो को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है,जैसे ही सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिला आनन फानन में पीरबहोर थाना पहुंचे, बम दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंचे,हालाकि बलास्ट केसे हुआ ये सब जांच का विषय है और पटना पुलिस जांच में जुट गए है।।



Advertisements

