
कटिहार :-6 हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर बड़ी लूट कांड को दिया अंजाम ।

मोईन आलम की रिपोर्ट
अमदाबाद प्रखंड के अंतर्गत कट्टा पुल के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी चालक अभिषेक कुमार को गोली मार कर लूट कांड को अंजाम दिया है गोली लगने के बाद सीएसपी चालक रोड पर ही गीर पड़े और अपराधियो ने सीएसपी चालाक से रुपिया से भरा बैग एवं लैपटॉप, मोबाईल लूट कर मौके वारदात से फरार हो गया आनन-फानन में सीएसपी चालक को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया मिली जानकारी के अनुसार गोली अभिषेक कुमार के हाथ एवं पेट पर लगी थी लेकिन डॉक्टरों ने गोली निकाल दी और अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है सीएसपी चालाक ने बताया कि मनिहारी एसबीआई बैंक से 10 लाख कैश ले कर बाईक से अमदाबाद सीएसपी केंद्र जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में कट्टा पुल के समीप 6 हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोक कर गोली मार दी और लूट कांड को अंजाम देकर बाईक से फरार हो गया इनकी सूचना मिलते ही मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह एवं मनिहारी डीएसपी मनोज कुमार अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर सीएसपी चालाक अभिषेक कुमार की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली मनिहारी डीएसपी मनोज कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी हालांकि इस तरह से दिन दहाड़े ही लूट कांड जैसी घटना होना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सवाल खड़ा करता है ।



Advertisements

