
पूर्णिया में पिस्टल के बल पर मछली कारोबारी से छिनतई,पुलिस में शिकायत करने गया तो बोला जाओ पहले इलाज करवाओ ।

पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास नेवालाल चौक के पास गुरुवार के सुबह मछली कारोबारी को निशाना बनाया और दो कारोबारी को पिस्टल के बट से सर पर हमला कर दो कारोबारी से 56 हजार रुपये कैश लूटकर आसानी से भाग गए. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
दोनों मछली कारोबारी जख्मी अवस्था में चिल्लाते रहे लेकिन मदद के लिए कोई भी अपराधियों के डर से बचाने के लिए सामने नहीं आए। दोनों जख्मी खून से लतपथ हालत में जब थाना में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय पहले इलाज कराने की सलाह दी। दोनों जख्मी खुद से बाइक चलाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और इलाज कराए।
घायल का नाम मुकेश सिंह है और वह कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतरियापीर गांव के रहने वाले है। वहीं दूसरा जख्मी का नाम मोहम्मद जमील है और वह कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराहा गांव के रहने वाले है।
जख्मी मुकेश व जमील ने बताया कि वह लोग मछली का कारोबार करता है। सुबह खुश्कीबाग स्थित मंडी में मछली के खरीदारी करने बाइक से जा रहा था। नेवालाल चौक के पास पहुंचते ही एक ग्लैमर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर दोनों को रोक दिया।
अपराधियों ने कमर से पिस्टल निकाल कर मुकेश के माथे पर मारकर जख्मी कर दिया और जेब में रखे 25 हजार कैश और एक एक एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया। जब जमील ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसको जमकर मारपीट की और अंडरवियर के जेब में रखे 31 हजार कैश व एंड्रॉयड मोबाइल छीन कर तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए नेवालाल चौक से रजनी चौक के तरफ भाग गया। पीड़ित ने इलाज के बाद थाना में मामला दर्ज करा दिया है।
मछली कारोबारियों ने बताया कि बाइपास रोड में उन लोगों के साथ अक्सर छिनतई की घटना होती रहती है। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती।
