
झारखंड :-जरूरतमंदों के लिए लगातार कार्य कर रहे राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रष्ट के सदस्य ।

जामताड़ा से निशिकान्त मिस्त्री की रिपोर्ट :
जामताड़ा : राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रष्ट लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में जरूरत मंद बच्चों के लिये आगे आये हैं। मेधावी छात्र हैं और इन बच्चों को पढ़ाई से संबंधित किसी तरह की जरूरत पड़ती है तो इसके लिये मानवाधिकार सेवा ट्रष्ट इन बच्चों के लिये सामने आये हैं। इस मौक़े पर संथाल परगना उपाध्यक्ष रिहाना परवीन, जिलाध्यक्ष रेशमा बीबी, सचिव रेशमा परवीन और सजीवन मौजूद थे। नामुपाड़ा में दर्जनों बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, पेन सामानों का वितरण किया। मौके पर संथाल परगना के उपाध्यक्ष रिहाना परवीन ने कहा की राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रष्ट के माध्यम से हमलोग जरूरत मंदों के लिये तत्पर रहते हैं। क्षेत्र के लोगों से भी अपील है ऐसे जरूरत मंद की किसी को जानकारी है या मिलती है तो हमलोगों को जानकारी दें हमलोग ऐसे बच्चों को मदद उनके घर तक जाकर करेंगें। वहीं जिलाध्यक्ष ने बताया हम महिलाओं का ट्रष्ट में नई कमिटी बनाई गई है। अब ट्रष्ट के निर्देशानुसार जरूरत मंदों को चिन्हित कर उनके जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगें।
