
पूर्णियां :-लूट में विफल अपराधियों ने किराना दुकानदार को मारी गोली ।

पूर्णियां :-जिले में अपराधी बेखौफ होकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहा है। सुबह 7:30 के करीब सहायक थाना क्षेत्र के अति व्यस्त भट्ठा बाजार सब्जी मंडी के भीतर एक किराना दुकानदार पर दो गोली चला दी गई जिसमें एक गोली पेट में जा लगी। बताया जा रहा है कि घायल दुकानदार असीम चंद्रपाल विवेकानंद कॉलोनी के रहने वाले हैं। राधा किराना जनरल स्टोर के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। हर दिन की तरह सुबह दुकान खोल कर बैठे थे। इतने में चूड़ा लेने के बहाने दो युवक पहुंचा। जैसे ही दुकानदार ने गल्ला खोला दोनों अपराधी रुपया लूटने की कोशिश करने लगा। दुकानदार ने विरोध किया तो उसके ऊपर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी। एक गोली पेट में जा लगी। शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों की भीड़ जुटता देखा अपराधी फरार हो गया। घायल दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सहायक थाने की टीम भट्ठा बाजार स्थित घटनास्थल पर पहुंची। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
