
बेगूसराय :-आपसी रंजिश में अपराधियों ने घर में घुसकर दो लोगों को मारी गोली ।

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में मंगलवार की रात आपसी रंजिश में बदमाशों ने घर पर फायरिंग कर दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव की है। बताया जाता है कि मटिहानी गांव निवासी सचिन कुमार और रंजीत सिंह अपने घर पर बैठे थे तभी मटिहानी गांव के ही संतोष कुमार वहा पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया जिसके बाद संतोष ने फायरिंग शुरू कर दी, इस फायरिंग में सचिन कुमार को चार गोली कमर के नीचे लग गई ओर रंजीत सिंह को दो गोली हाथ में लग गई। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर मटिहानी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी संतोष कुमार को हिरासत में लिया है । बताया जाता है कि नगर थाना में घायल सचिन कुमार शराब के एक मामले में वांटेड भी है। फिलहाल सचिन को हिरासत में लेकर पुलिस देखरेख में इलाज करवाया जा रहा है। बताया जाता है कि आपसी रूपये के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
