
पटना :-भूपेंद्र पटेल ने ली गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, अगले साल दिसंबर में होगा विधानसभा चुनाव ।

पटना से अजय शंकर की रिपोर्ट :
पटना : गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के दिग्गज नेता इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे। बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदला है। भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं और गुजरात में इस वर्ग का बड़ा वोट बैंक है। वर्ष 2022 के दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उसमें पाटीदार समाज को साधने में भाजपा को कामयाबी मिलेगी। गौरतलब है कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की रेस में कहीं नहीं थे। नए मुख्यमंत्री की रेस में गुजरात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटील, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा केंद्रीय मंत्रियों पुरुषोत्तम रुपाला एवं मनसुख मंडाविया के नाम सबसे आगे चल रहे थे। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले भूपेंद्र पटेल कड़वा पाटीदार समाज से आते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल आनंदीबेन पटेल की सीट से ही चुनाव लड़े और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी। भूपेंद्र अहमदाबाद महानगरपालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथारिटी के भी चेयरमैन रहे। आनंदीबेन पटेल के राज्यपाल बनने के बाद उनकी परंपरागत सीट घाट लोदिया से भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया तथा वह रिकार्ड मतों से चुनाव जीते थे। पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है।
