
झारखंड : अज्ञात अपराधियों ने युवक की गला काट कर की हत्या ।

संवाददाता पवन गुप्ता
खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के चदराधौड़ा बस्ती में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी। 32 वर्षीय इस व्यक्ति का नाम कार्तिक भुइयां है और यह पेशे से दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था । आसपास के लोगों ने बताया कि दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई है और घर में वो अपनी मां के अलावा तीन बच्चों के साथ रहते थे।



Advertisements

