
क्रिकेटर यशपाल शर्मा नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन ।

मलय झा की कलम से
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज और 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का आज दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव सहित अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्विट कर उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। निधन की खबर सुनकर कपिल देव रो पड़े है और कहा कि मैं भगवान से पूछूंगा इतनी भी जल्दी क्या थी। गौरतलब है की यशपाल शर्मा ने 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में 61 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद भारत फाइनल में पहुंचा था। जबकि पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। 11 अगस्त 1954 को पंजाब में यशपाल शर्मा का जन्म हुआ था 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस के मैदान से टेस्ट मैच खेलने की शुरुआत की 1983 में आखिरी टेस्ट मैच खेला अपने 4 साल के टेस्ट कैरियर में कुल 37 टेस्ट मैच में 34 के औसत से 1606 रन बनाए। जबकि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत सन 1978 में किया। आखिरी वन डे 1985 में खेला। कुल सात साल में 42 वन डे मैच खेला और 28.48 की औसत से 883 रन बनाए। इसके अलावा घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 160 मैच खेलते हुए 8 हजार 933 रन भी बनाए। यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के सदस्य भी थे। इसके अलावा एक बेहतर कमेंटेटर भी थे। क्रिकेट मैच के सजीव प्रसारण के समय टीवी पर कमेंट्री करते नजर आते थे। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति झा आजाद ने कहा कि सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अचानक निधन की खबर के बाद नये पुराने क्रिकेटर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। क्रिकेट जगत में यशपाल शर्मा अपने विलक्षण प्रतिभा के लिए हमेशा याद किये जायेंगे।
