
शेखपुरा :-ज़िला क्रिकेट लीग के प्रथम मैच में टॉउन क्लब विजयी ।

शेखपुरा/ चेवाडा। ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ज़िला क्रिकेट लीग के प्रथम मैच में सोमवार को टॉउन क्लब शेखपुरा ने बरबीघा क्रिकेट क्लब को 24 रानो से पराजित किया ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉवन क्लब ने 31 ओवर में 172 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया । टीम की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए ।जबकि शुभम तिवारी ने 17 एवं हर्षवर्धन ने 12 रनो का योगदान दिया । बरबीघा की ओर से विजेंद्र ने 26 पर 03 सूरज 34 पर 03 और सोनू ने 23 रन पर 03 विकेट लिये। मैच जीतने के लिए बरबीघा को निर्धारित 35 ओवर में 173 रन बनाने थे। लेकिन पूरी टीम 25 ओवर में 148 रन बनाकर आउट हो गई ।बरबीघा टीम की ओर से सोनू सिंह ने 25 अमित 24 एवं संदीप ने 12 रन बनाए ।शेखपुरा के रितिक ने 43 पर 04 शुभम तिवारी 15 पर 02 एवं शिवम ने 16 रन पर 02 विकेट लिया । शेखपुरा के राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अम्पायर का काम सत्यनारायण प्रसाद और मिथलेश कुमार ने निभाया। जबकि स्कोरिंग रंजन कुमार ने किया ।मैच का शुभारंभ दयानन्द चौधरी मुखिया एवं लट्टू पहलवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
