
अररिया : 5 वर्षीय बालक को बाइक सवार ने मारा ठोकर , बाइक सवार बाइक लेकर फरार।।

अररिया/रंजीत ठाकुर की रिपोर्ट:-
जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्र हाट स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार रात्रि करीब 9:00 बजे अज्ञात वाहन चालक ने एक 5 वर्षीय बालक को रौंद दिया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तिमय कार्यक्रम हो रहा था उसी दरमियान सड़क पर एक 5 वर्षीय बालक दीपक कुमार दास पिता श्रवण दास शुक्र हाट निवासी को मंदिर जाने के क्रम में उत्तर दिशा से तेज रफ्तार से आता हुआ एक अज्ञात बाइक चालक बालक को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिससे बालक बुरी तरह जख्मी हो गया। बेहोशी की हालत में बालक को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक शराब तस्कर हो सकता है। आए दिन फुलकाहा बाजार से तेज गति से कुछ बाइक सवार स्टंट करते हुए गुजर जाते हैं। यह दुर्घटना ऐसे ही स्टंट का नतीजा है। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और बच्चे को उपचार के लिए भेज दिया।
