
किशनगंज :-चैंपियन ट्रॉफी सीजन 2 का पहला मैच सिलीगुड़ी एवं अधीरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।

शशि कोशी रोक्का की रिपोर्ट
किशनगंज : ठाकुरगंज चैंपियन ट्रॉफी सीजन,2 एनसीसी क्रिकेट क्लब ठाकुरगंज में पहला उद्घाटन मुकाबला सिलीगुड़ी बनाम अधीरा इलेवन के बीच खेला गया,जिसमें सिलीगुड़ी की टीम ने अधीरा इलेवन की टीम को हराया,सिलीगुड़ी की टीम पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए, वही जवाब में 184 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी अधीरा इलेवन की टीम महज 70 रन ही बना पाई टीम की पूरी विकेट पत्ते की तरह पूरा विकट गिरते चला गया,अधीरा इलेवन के टीम महज 70 रन पर पवेलियन लौट गए, मैन ऑफ द मैच ,दीपू को दिया गया जिन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर 98 रन बनाया, इससे पूर्व ठाकुरगंज चैंपियन ट्रॉफी सीजन 2 का उद्घाटन करने पहुंचे ठाकुरगंज के नगर पंचायत के लोकप्रिय नगर अध्यक्ष,प्रमोद राज चौधरी एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल साह,मोहम्मद गुड्डू खान,टूर्नामेंट अध्यक्ष रिजवान,संयोजक सिकंदर आलम,मनोज पासवान, सचिव नूर अली,टूर्नामेंट के सदस्य लक्ष्मण साह,विशु गणेश, आजम अली,राहुल रॉय, शमीम अख्तर, नितेश ठाकुर,मोहन सिंह, प्रिंस रहमान,इस्तेखार,अजमत खान, आबिद खान,छोटू सिंह इत्यादि कमेटी के लोग मौजूद थे ।
