
किशनगंज :-नक्सलबाड़ी 12 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची ।

शशि कोशी रोक्का की रिपोर्ट ।
ठाकुरगंज- ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब द्वारा ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित न्यू इयर चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी के चौथे और अंतिम क्वार्टर फ़ाइनल नॉक आउट मैच आज बहादुरगंज व नक्सलबाड़ी क्रिकेट टीम बंगाल के बीच खेला गया।मैच का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुए।मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति समाजसेवी जगदीश धानुका व अवर निबंधन पदाधिकारी मिथलेश दास उपस्थित हुए जिन्हें क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो व सचिव जहांगीर आलम ने बुके माला व मोमेंटो से स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सोहेल रहमानी तथा सुखदेव मंडल उपस्थित हुए,जिन्हें क्लब के संजोजक अमित सिन्हा रोहित जायसवाल बिट्टू साह रोशन साह ने बुके माला से स्वागत किया।क्लब के सदस्यों ने सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।अतिथि जगदीश धानुका ने कहा कि आज से तीस से चालीस साल से ठाकुरगंज का खेल में जिला भर अच्छा दब दबा रहा है वर्तमान समय में टीसीसी खेल में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।क्लब के अध्यक्ष सदस्य बधाई के पात्र हैं।निबंधन पदाधिकारी मिथलेश दास ने अच्छे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए क्लब की प्रशंसा किए।आज के मैच में बहादुरगंज टीम ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और नक्सलबाड़ी क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नक्सलबाड़ी टीम ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 196रन बनाए,और बहादुरगंज को बीस ओवर में 197 रन का लक्ष्य दिया। नक्सलबाड़ी टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए राकेश ने सर्वाधिक 39गेंद में 51 रण बनाएं। बहादुरगंज की टीम की ओर से बॉलिंग करते नंदन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।दूसरी पारी में बहादुरगंज की टीम अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए19 ओवर 2 गेंद में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाएं और नक्सलबाड़ी 12 रन से क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची। मैन ऑफ द मैच नक्सलबाड़ी के खिलाड़ी राकेश पाल को घोषित किया गया जिन्होंने 39 गेंद में 51 रन बनाए और बेहतर बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में21 रन देकर तीन विकेट लिए। मैच में अंपायर के रूप शांतनु मंडल व अमरजीत चौधरी ने भूमिका निभाई।थर्ड अंपाय बिट्टू साह रहे,मैच रेफरी की भूमिका रोहित जायसवाल ने निभाई।कॉमेंटेटर जयदीप बनर्जी सुधीर महाराज राहुल मिश्रा।स्कोरर रोशन साह व विशाल चौधरी राजनरायन सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो सचिव ज़हांगीर आलम संजोजक अमित कुमार सिन्हा शांतनु मंडल राकेश श्रीवस्तव अरविंद झा अनिल साह रोहित जायसवाल अमरजीत चौधरी सोहराब सईद इंद्रजीत चौधरी संजीव झा बिट्टू साह अरविंद झा प्रेम चौधरी दुर्गा साह सूरज चौधरी सूरज महतो अजय दे बरू कुमार रितिक चौधरी आर्यन कुमार अमन चौधरी गोविंद चौधरी सन्नी यादव राजू राय इम्तियाज अली हैदर अली विकास दे अनुभव गोस्वामी मौजूद रहे।
