
सासाराम:- सिंहपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक मुरारी गौतम हुए शामिल, बलतुआ ने फाईनल मैच जीता ।

रिपोर्ट:- रवि वर्मा
सासाराम :- रोहतास प्रखंड क्षेत्र के सिंहपुर गाँव के खेल मैदान में पावर क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को बलतुआ की टीम ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बनाया। जानकारी हो कि थुमहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर 2 बॉल सभी विकेट गवाते हुए 103 रन का लक्ष्य रखा। वहीं बलतुआ क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में एक विकेट गवा कर निर्धारित लक्ष्य को पार कर जीत हासिल किया । वही बलतुआ की टीम को विजयी घोषित करते हुए। मौजूद विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर धन्यवाद दिया । वही मौजूद दर्शको व कमिटी सदस्यों ने विधायक मुरारी प्रसाद गौत्तम से ग्राउंड निर्माण की लिए मांग किया । वही विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए बताया कि मेरी अथक प्रयास रहेगा कि जितना जल्द हो यहाँ स्टेडियम का निर्माण हो। मौके पर और रोहतास प्रमुख दिव्या भारती, नौहट्टा पूर्व प्रमुख रविंद्र राम ,नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, ऐएस आई पवन सिंह, मानवाधिकार प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कु0 वर्मा, दारानगर पैक्स अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, शाहपुर पैक्स अध्यक्ष चन्दीप मेहता, शाहपुर मुखिया रामप्रवेश राम, पूर्व मुखिया देवनंदन महतो, दयाशंकर कुमार सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
