
अररिया :-नगराही क्रिकेट क्लब ने 140 रनों से लिलहा क्रिकेट क्लब को हराया ।

रानीगंज से दिलखुश झा की रिपोर्ट
रानीगंज अररिया :-नगराही क्रिकेट क्लब के द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को हुआ जिसमें दूसरा लीग मुकाबला रविवार को नगराही क्रिकेट क्लब और लिलहा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया निर्धारित 20-20 ओवर के इस मैच में टाॅस नग्रही क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया नगराही क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुक़सान पर 225 रन बनाए उनकी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उरेन कुमार ने 30 राजेश कुमार ने 3 ओर 4 विकेट लिए संजीव कुमार 32 रन की पारी खेली लिलहा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशु और सुबोध और प्रेम रोशन ने एक-एक विकेट व सुबोध ने दो विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी लिल्हा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया परंतु 15 ओवर में ओल आउट होकर 151 रन ही बना पाई उनके बल्लेबाज अंशु 42 ने प्रेम रोशन 14 सुबोध ने 9 प्रितोश कुमार ने 11 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया परसा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुबोध ने दो विकेट और अंशु कुमार ने एक विकेट भावेश , कृष्णानंद ने एक- एक चटकाए। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच राजेश कुमार को दिया गया, आज के मैच के निर्णायक धीरेंद्र उर्फ मदारी वह राजीव कुमार थे स्कोरिंग का कार्य विजय कुमार और देव किशोर ने किया वहीं कॉमेंटेटर का कार्य सुभाष कुमार भास्कर और राम प्रवेश ने निभाया इस अवसर इस टूर्नामेंट के मैच को संचालन कर रहे हैं सुभाष कुमार भास्कर और कमेंटी के सदस्य के रूप में नरेश मरंडी , अशोक , निगम राज , राजीव ,राजा आदि लोग मौजूद थे।
