
अररिया :-जोगबनी ने बीरपुर को 1 विकेट से हराया ।
दिलखुश झा की रिपोर्ट
फारबिसगंज अररिया :-प्रोग्रेसिव युथ क्लब द्वारा आयोजित इमरान कप का आज का पहला क़वाटर फाइनल मैच बीरपुर बनाम जोगबनी के बीच खेला गया जिसमें बीरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन बना सके जिसमे सबसे सवार्धिक रन राजा 31 ,लव 23 , अमन 25 जवाब में जोगबनी की टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया जिसमे सुमित 34 , इमरोज़ , 32 , फरहान 25 रन का योगदान दिया जिसके हीरो बने फरहान जिन्होंने बलेबाजी करते हुए 25 रन बनाएं और 3 विकेट भी लिया आज का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मन्नू मानव , एहतेशाम अंसारी , के द्वारा प्रदान किया गया ! अंपायर की भूमिका में मुन्ने मलिक, श्याम सोनी , कमेंटेटर राहिल, तनवीर , प्रशांत , स्कोरर , राजा , प्रिंस
प्रोग्रेसिव युथ क्लब के सचिव विक्की अंसारी कार्यकर्ता सलमान , , राहिल ,तनवीर, सोनू, मोनू, प्रिंस, टिंका मुन्ने मालिक, ज़ीशान अशरफ , ताज ,राजा , जानू मंडल , शाहबाज़ , गोलू ,मुज़म्मिल, लुकमान आदि मौजूद थे ! कल का मैच नेपाल बनाम एवरग्रीन के बीच दिन के 11:30 बजे से खेला जाएगा !



Advertisements



