
किशनगंज :-ठाकुरगंज के 20 युवाओं का चयन अर्धसैनिक बलों के लिए हुआ चयनित,इलाके में खुशी का माहौल ।
शशि कोशी रोक्का की रिपोर्ट
किशनगंज :-ठाकुरगंज के 20 युवाओं का चयन अर्धसैनिक बलों के लिए हुआ चयनित इलाके में खुशी का माहौल अर्धसैनिक बलों के लिए 20 युवाओं का एक साथ हुआ चयनित सूचना कर्मचारी चयन आयोग ने अपने वेब पोर्टल पर भी दी है जानकारी,जिसमें से सशस्त्र सीमा बल में 17 युवाओं का चयन,2 युवाओं का चयन सीआरपीएफ के लिए एवं एक युवाओं का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए हुआ है,इन युवाओं का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल एवं मेडिकल जांच के उपरांत किया गया है,इस अवसर पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इन युवाओं को ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हैप्पी न्यू ईयर चैलेंज ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले के दौरान सेना में चयन हुए युवाओं को माला पहनाकर सम्मानित किए,जिस में शामिल युवाओं में सूरज कुमार चौधरी, सीआईएसफ,केशव कुमार यादव ,विक्की कुमार पासवान, पंकज कुमार साह,मिथिलेश कुमार पासवान,राजा कुमार पासवान,प्रेम नाथ साहनी, राम कुमार साह,अनिल कुमार यादव, सूरज कुमार राय ,विकास कुमार यादव ,संजय कुमार गणेश ,पंकज कुमार गणेश ,मनीष कुमार सिंह, इन युवाओं का चयन सशस्त्र सीमा बल में हुआ है एवं मनीष कुमार सिंह,चयन सीआरपीएफ एवं संदीप सिंह,धीरज कुमार यादव ,सतीश कुमार सिंह, सूरज मंडल ,मधु कुमार ,का चयन सशस्त्र सीमा बल में एवं अर्जुन कुमार साहनी ,का चयन सीआरपीएफ में हुआ है,इन युवाओं के चयन से इलाके में खुशी का माहौल है नगर अध्यक्ष प्रमोद राज चौधरी ने कहा कि सभी युवाओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत की ओर से सम्मानित किया जाएगा।



Advertisements



