
शेखपुरा :-भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के जिला संयोजक मनोनीत ।
शेखपुरा। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री रणविजय सिंह ने शेखपुरा विघिक संध में चंद्रमौलेश्वर प्रसाद को जिला संयोजक मनोनीत किया है। साथ ही उन्हे एक माह के अन्दर समिति का विस्तार कर अध्यक्ष व सचिव के चुनाव कराने दी जिम्मेवारी दी। मौके पर विघिक जागरूकता अभियान के तहत प्रकाशित पत्रिका विधि विमर्श का वितरण भी किया गया।



Advertisements



