
सासाराम:- डालमियानगर में उचक्कों ने महिला को झांसा देकर उड़ाया 45 हजार रुपया ।
रिपोर्ट-रवि वर्मा
सासाराम :- रोहतास जिले में अपराधिक मामले थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला जिले के डालमियानगर इलाके का है जहां एक महिला माधुरी देवी को झांसा दे कर एक युवक ने 45 हजार रुपए उड़ा लिया और बड़े ही आराम से फरार हो गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मकराईंन कि रहने वाली एक महिला स्टेट बैंक से 45 हजार रूपये निकाल कर जैसे ही पोस्ट ऑफिस के समीप पहुंचे पीछे एक युवक ने महिला की साड़ी में कुछ लगे होने की बात कही महिला ने पीछे मुड़ कर देखा तो उसकी साड़ी में कुछ लगा था तभी वह रुपये से भरा पर्स बगल में रखकर धोने लगी। इसी दौरान युवक मौके का फायदा उठाकर महिला का पर्स लेकर चंपत हो गया ।
महिला ने इस वारदात की लिखित शिकायत डालमियानगर थाने में दर्ज कराई है पीड़ित महिला मकराईन गावँ के वार्ड न. 11 निवासी संजय विश्वकर्मा की पत्नी बताई जातीं है जो जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थीं तभी बेख़ौफ़ बदमाशों ने पर्स उड़ा लिए। वही डालमियानगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।



Advertisements



