
अररिया :-मिडिल स्कूल ने कटहरा को 6 विकेट से हराया ।
अररिया/फारबिसगंज :-प्रोग्रेसिव युथ क्लब द्वारा आयोजित इमरान कप का आज का चौथा लीग मैच मिडिल स्कूल बनाम कटहरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें कटहरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 114 रन बना सके जिसमे सबसे सवार्धिक रन लाला 55 , ज़हीर 29 , सागर 9 ,जवाब में मिडिल स्कूल की टीम ने 12. 2 ओवर में 4 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया जिसमे विजय भारती नाबाद 58 , अतुल 41 भास्कर 6 रन का योगदान दिया जिसके हीरो बने विजय भारती जिन्होंने बलेबाजी करते हुए नाबाद 58 रन बनाएं और 4 विकेट भी लिया आज का चीफ गेस्ट शारिरिक शिक्षक संजीव कुमार , आज का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्रोग्रेसिव युथ अध्य्क्ष सलाउद्दीन अंसारी और इम्तियाज अंसारी के द्वारा प्रदान किया गया ! अंपायर की भूमिका में मुन्ने मलिक , इमरान मुस्तहसन, कमेंटेटर मेराज आलम , गुंजन , जीतेन्दर , सादिक , प्रशांत स्कोरर , मोनू , प्रिंस
प्रोग्रेसिव युथ क्लब के सचिव विक्की अंसारी कार्यकर्ता सलमान , , राहिल ,तनवीर, सोनू, मोनू, प्रिंस, टिंका , ज़ीशान अशरफ , ताज ,राजा , जानू मंडल , शाहबाज़ , मुज़म्मिल, लुकमान आदि मौजूद थे ! कल का पांचवा लीग मैच चैंपियन क्रिकेट क्लब बनाम एम सी सी के बीच दिन के 11:30 बजे से खेला जाएगा !



Advertisements



