
पटना (बिहार)पटना में गर्ल शौचालय नही होने को लेकर एवं रजिस्ट्रेशन के शुल्क ज्यादा लेने से उग्र छात्र-छात्रों ने प्रधानाचार्य के ख़िलाप जमकर बवाल काटा ।
रिपोर्ट-बैजु कुमार बिहटा।
पटना :-बिक्रम प्रखण्ड के जगदेव मेमोरियल उच्चतर मध्यमिक
विद्यालय अराप में दसवीं एवं नवमी के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा।हंगामा कर हरे छात्र-छात्राओं का कहना था कि दसवीं और नवमीं के रजिस्ट्रेशन में हेडमास्टर राजेश कुमार भास्कर ने 370 रुपये के बदले 520 रुपये शुल्क लेने के बाद भी कोई रशीद नही देते है। जबकि सरकार इसकी शुल्क 370 रुपए रखी हुई है,और पेपर में भी प्रकाशित किया गया।लेकिन जो गरीब वर्ग के छात्र-छात्रा है,वह लोग 150 रुपए अधिक कहा से देंगे।इतना ही नही जो भी सरकार के तरफ से निर्माण कार्य के लिये पैसे आते है,वह भी पैसा खर्च नही होकर सीधा अपना जेब मे डाल लेते।आजतक इस विद्यालय में छात्रों के लिये शौचालय का निर्माण नही हो पाया जिसे हमलोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है।प्रधानाध्यापक ने इतना माना कि निबंधन संख्या ऑनलाइन निकालने में खर्च आता है। इसलिए उनके द्वारा प्रति छात्र 150 रूपये की रकम ली जा रही थी।प्रधानाध्यापक ने स्वीकारा कि फार्म भरने में प्रति छात्र छात्रा 520 रुपये लिए गए हैं।कहा कि ऑनलाइन करने में तथा जिला कार्यालय आने जाने में खर्च के एवज में अत्यधिक राशि ली गई है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से फॉर्म भरन का निर्धारित शुल्क 220 रुपए और बैंक का चालान एवं ऑनलाइन आवेदन करने के रूप में बच्चों से जो खर्च आएगा उ लिया जायेगा।क्लर्क नही रहने से रशीद देने में देर होता है।वैसे तो हमारे शिक्षक ही एक साथ सारे बच्चों को रशीद काट के देते है।रही बात शौचालय की तो हम लोग जितने भी शिक्षक है आपस मे चंदा इकट्ठा कर के छात्रों के लिये शौचालय का निर्माण कराने के लिए फैसला कर रहे है।अब जो भी फैसला बच्चों के परिजन लेंगे उसी के आधार पर आगे कार्य किया जायेगा।



Advertisements



