
शेखपुरा : अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 घायल , दो रेफर ।
बरबीघा। अलग -अलग सड़क दुर्घटना में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में दो लोंगो को संघन इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। पहली घटना गंगटी मोड़ के समीप घटी जब यात्रियों से भरी एक बोलेरो खड़ी यात्री बस में जबर्दस्त ठोकर मार दी। इस घटना में बोलेरो पर सवार चालक सहित छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि नवादा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट गांव से लोग एक बोलेरो पर सवार होकर केवटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत डीह मकनपुर गांव आ रहे थे। तभी गंगटी मोड़ के समीप चालक सन्तुलन खो बैठा और बोलेरो खड़ी बस से टकराने के बाद सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। घटना में बोलेरो चालक मन्नू कुमार के साथ मिथुन कुमार , शीतल कुमार , रिंकी देवी , मनोज मांझी सहित अन्य घायल हो गए। पुलिस की सहायता से सभी घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। लेकिन घायलों में मन्नू कुमार एवम मनोज मांझी की हालत नाजुक रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया। उधर शेखपुरा - बरबीघा पथ पर साकेत मोड़ के समीप एक बेकाबू कार ने एक बाइक में धक्का मार दिया। जिसके कारण बाइक चला रहा युवक तथा कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटकुसुम्भा गांव निवासी गोपाल कुमार और उनके साथ बाइक के ऊपर बैठी बेबी देवी भी घायल हो गई।



Advertisements



