
मधुबनी(बिहार)-जरूरत पड़ी तो एनसीसी कैडेट्स भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे ॥

किशोर कुमार की रिपोर्ट
मधुबनी :-कलुआही प्रखंड के अंतर्गत राढ़ पछवारी टोल का परमानंद कुमार नंद (Long Runner Madhubani) ने कहा कि भारत और चीन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आप सभी एनसीसी कैडेट्स से मेरा अनुरोध है कि हम एनसीसी कैडेट्स ने 1992 और 1965 के जंग में जो बहादुरी और साहस भारतीय सेना के साथ मिलकर दिखाई थी । उसी जोश के साथ हम सभी एनसीसी कैडेट्स अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की त्याग देंगें या दुश्मनों के प्राणों को भी नहीं छोड़ेंगे । नंद ने कहा कि भारत और चीन विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह भारतीय फौज भारत और चीन शरहद पर चीन के द्वारा घुसपैठ का वीरता से जवाब दे रही हैं और भारत सरकार चीन की इस हरकत पर सख्ती से चीन सरकार से बात कर मामले को उचित तरीके से सुलझाने में लगी है ताकि अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी भारत के तरफ रहे सभी भारतीयों से अपील करते हुए, नंद ने कहा कि हम सब को एक साथ आना होगा और चीन से बने सभी सामानों का बहिष्कार करना होगा ताकि भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा रहे हम सब जब तक चीन को करारा जवाब नहीं देते तब तक वह इस तरह की घटिया हरकत करता रहेगा और हमारे जवानों को अपनी आहुति देकर हम सब की रक्षा करनी होगी ।
