
पटना(बिहार)-विधानसभा चुनाव में जहानाबाद 216 से विधायक पद पर अपना भाग्य आजमाएंगे रंजन कुमार यादव।।
दीपक कुमार की रिपोर्ट
पटना-जनता राज विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनोज प्रसाद के निर्देश पर रंजन कुमार यादव को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। रंजन कुमार यादव जनता राज विकास पार्टी के नेतृत्व में जहानाबाद 216 विधानसभा क्षेत्र से विधायक के दावेदारी पर खड़ा हो रहे हैं, वही आपको बता दें कि अभी के वर्तमान विधायक आरजेडी के सुदय यादव से वहां की जनता नाखुश हैं, वहां के लोगों का कहना है मेरे विधानसभा में नवयुवक लोगों की जरूरत है और हम लोग को इस बार विधायक के रुप में रंजन कुमार यादव को ही चुनेंगे यहां की जनता का साफ कहना है कि इस बार आरजेडी से कोई भी प्रत्याशी हो या एनडीए का कोई भी प्रत्याशी हो । हम लोग वोट रंजन कुमार यादव को ही देंगे और यहां की जनता रंजन यादव को मिलकर जिताएगी। अपनी जीत को सुनिश्चित कराने के लिए रंजन कुमार यादव इस बार विधायक के चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में खड़े हो रहे है और वे पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर संम्भव कार्य कर रहे है। आपको बता दें कि इस बाढ़ महागठबंधन के प्रत्याशी हो या फिर एनडीए के प्रत्याशी हो उन सभी को आमने-सामने की टक्कर देने वाले रंजन कुमार यादव एक नवयुवक है वहां के लोगों के बीच जाकर यह नौजवान प्रत्याशी लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान छेड़े हुए हैं आज लोगों के बीच उनकी बहुत ज्यादा प्रशंसा हो रही है ,लोगों का कहना है कि मुझे नवयुवक रंजन कुमार यादव को ही विधायक के रुप में देखना है। यहां के लोगों का इल्जाम है, कि पूर्व में जीतने वाले सभी विधायक, जीतने के बाद हम जनता को देखने तक आते नहीं है। काम की बात तो बहुत दूर की बात है , देखना यह होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में किस प्रत्याशी का टक्कर किस प्रत्याशी से होता है इस बार जहानाबाद विधानसभा किस सीट पर किसका अधिकार होगा।



Advertisements



