
दरभंगा(बिहार)-सीएम साइन्स काॅलेज में गूगल मीट के माध्यम से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित ॥

राजू सिंह की रिपोर्ट
दरभंगा :-सी एम साइन्स काॅलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने योग का अभ्यास करते हुए इसके गुर को सीखा।
मालूम हो कि इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम 'योगा एट होम एंड योगा विद फैमिली' रखा गया है। इसके मद्देनजर गूगल मीट के माध्यम से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर घर से ही योग का अभ्यास करने के उद्देश्य को पूरा किया गया। मौके पर योग प्रशिक्षक कुमार अनुराग ने योग के विभिन्न आसनों की सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद सहित रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष-सह-आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अजय मिश्रा, बर्सर डॉ अशोक कुमार झा, गणित विभाग के डॉ अभय सिंह, प्रधान सहायक कृष्ण कुमार चौधरी, पवन कुमार ठाकुर, उमेश कुमार ठाकुर, चेतकर झा, राजेश कुमार सिंह सहित छात्र छात्राओं में फाजला तरन्नुम, दीक्षा सोनी, शिशिर ठाकुर, बेला कुमारी, दीपक झा, शिखा रानी, जूही कुमारी आदि ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र कुमार झा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में बर्सर डॉ अशोक कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
