
आरा(बिहार):-सगे भाइयों ने संपत्ति के लिए भतीजों के साथ मिलकर बड़े भाई को पीट-पीटकर ले लिया जान।।

बिकास सिंह की रिपोर्ट
आरा : बिहार में संपत्ति को लेकर हत्या आम बात होती जा रही है। आए दिन राज्य के अलग-अलग शहरों से जमीन विवाद में जान लेने की खबरें सामने आ रही हैं। भोजपुर में भी गुरुवार को एेसा ही मामला सामने आया है। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में गुरुवार की सुबह संपत्ति के विवाद को लेकर छोटे भाइयों एवं भतीजों ने मिलकर बड़े भाई की पीटकर हत्या कर दी।
मृतक 50 वर्षीय निर्मल यादव मूल रूप से शाहपुर के थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रामनाथ यादव के पुत्र थे। फिलहाल अपने परिवार के साथ शाहपुर वार्ड नंबर एक में मकान बनाकर रहते थे। मृतक के शव को स्थानीय पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मृतक के पुत्रों से हत्या के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक के पुत्रों ने पिता की हत्या करने का आरोप अपने चाचा व चचेरे भाइयों पर लगाया है। इधर, वारदात की खबर मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन शाहपुर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया आरोपितों ने तबतक मारपीट की जबतक निर्मल की मौत नहीं हो गई। वारदात के बाद सभी फरार हो गए।
