
मुज़फ़्फ़रपुर : बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस ।।

रिपोर्ट-रूपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : मुज़फ़्फ़रपुर में बेखौफ अपराधियो का तांडव है, आये दिन कंही न कंही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते है. वंही ताज़ा मामला जिला के सदर थाना क्षेत्र का है, जँह अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता नीरज राणा को गोली मारकर घायल कर दिया और अपराधी भगाने में सफल रहा. वंही इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के तुरंत बाद घायल को अधिवक्ता को आनन फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा घायल अधिवक्ता का इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई. सिटी एसपी ने घायल से भी अस्पताल पहुँच कर घटना की जानकारी ली, और बताया कि घायल से पूछताछ के क्रम में ये मामला सामने आया है कि बाइक सवार अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया है आस पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है,जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर अपराधी को बख्सा नही जाएगा ।।



Advertisements

